.

.
.

आजमगढ़: गांधीगिरी टीम ने रोडवेज एआरएम को भेंट किया गुलाब का फूल


लोगों की समस्याओं से अवगत करा बसों से प्रेशर हार्न हटवाने की मांग की

आजमगढ़: रोडवेज बसों से प्रेशर हार्न हटवाने की मांग को लेकर सोमवार को गांधीगिरी टीम ने विवेक के नेतृत्व में एआरएम रोडवेज से मुलाकात कर गुलाब का फूल भेंट किया। साथ ही लोगों को प्रेशर हार्न से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
विवेक ने एआरएम को बताया कि बसों में लगाए गए प्रेशर हार्न से सारा दिन रोडवेज क्षेत्र में शोर मचा रहता है। इससे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना तो हो ही रही है साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कई बार वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटाने की माग की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रेशर हॉर्न लोगों को बहरा बना रहे हैं। हमारा कान 30- 50 डेसिबल तक सुनने की क्षमता रखता है। इससे अधिक क्षमता के हार्न सीधे.सीधे हमारे दिमाग व कान को प्रभावित कर रहे हैं। इससे तमाम बीमारियों का लोग शिकार हो रहे हैं। इस पर पूरी तरह नियंत्रण होना चाहिए। सड़क पर चल रहे पैदल चल रहे बच्चे, बुजुर्ग, प्रेशर हॉर्न की वजह से तेज आवाज के कारण सीधे दिल पर अटैक होता है। अगर रोडवेज बसों से प्रेशर हॉर्न नहीं हटाए गए तो संगठन गाधीवादी तरीके से आंदोलन को बाध्य होगा। उन्होंने आरएम रोडवेज से बस चालकों को प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करनें का आदेश निर्गत करने की मांग की। इस अवसर पर अमित मेहता, घनश्याम गुप्ता, गुंजन श्रीवास्तव, शक्ति सिंह, अमित तेली, धीरज राय आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment