.

.
.

आजमगढ़: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जेल का निरीक्षण किया


बैरकों का निरीक्षण किया, बंदियों से वार्ता कर उनके खान पान को जानकारी ली

निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने व विधिक सहायता प्रदान करने की बात कही

आजमगढ़: उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 17.10.2023 को श्री धनंजय कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों का निरीक्षण कर, बन्दियों से वार्ता की गयी। सभी बन्दियों से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने तथा अन्य विधिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। सचिव द्वारा कारागार में स्थित पाकशाला का निरीक्षण किया गया, जिसमें बन्दियों के शाम के भोजन हेतु मसूर की दाल, आलू कद्दू की सब्जी तैयार पायी गयी। पाकशाला में रोटी बनायी जा रही थी जेलर द्वारा बताया गया कि सुबह में बन्दियों को नाश्ता के रूप में चना, गुड तथा चाय दिया गया हैं। जेल अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज 228 बन्दी व्रत रखे हैं, जिनको सेब, केला, उबला आलू, चाय दिया गया हैं। सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 18.09.2023 से दिनांक 20.11.2023 तक विचाराधीन बन्दियों हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अण्डर ट्रायल रिव्यू समिति के अन्तर्गत आने वाले 13 बिन्दुओं पर पात्र बन्दियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी कम में कल दिनांक 18.10.2023 को अण्डर ट्रायल रिव्यू समिति की तीसरी बैठक होनी प्रस्तावित है। सचिव द्वारा जेल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी जमानत हो गई है, परन्तु जमानत की शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे है, उनका प्रार्थना पत्र अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सचिव ने कहा कि ऐसे बन्दी जो अत्यन्त गरीब है, जिनका कोई पैरोकार नही है ऐसे बन्दी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र है। बन्दियों द्वारा बताया गया कि उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित है।
इस मौके पर जेलर विकास कटियार, रामनरेश गौतम, डिप्टी जेलर अंकित, विश्वेश्वर, विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक तथा जेल के अन्य कर्मचारीगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment