मुबारकपुर निवासी कपड़ा कारोबारी की हुई मौत,जीयनपुर के रजादेपुर के पास हुआ हादसा
आजमगढ़: एक अन्य साथी के साथ मोटर सायकिल से जा रहे मुबारकपुर निवासी कपड़ा कारोबारी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। मोटर सायकिल पर बैठा उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जीयनपुर थाना क्षेत्र के रजादेपुर के पास सुबह करीब 7 बजे हुई। हाजी खलीलुर्हमान 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद वैस निवासी मोहल्ला पुरा सोफी थाना मुबारकपुर अपने साथी जाबिर 35 वर्ष पुत्र अहमद अली एक साथ अल सुबह बाइक पर सवार हो lगोरखपुर जा रहे थे। वे जीयनपुर के आगे रजादेपुर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में गाड़ी चला रहे हाजी खलीलुर्हमान की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठा जाबिर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को अपने में कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक एक पुत्री का पिता बताया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment