गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह कटघर बाजार में सुबह हुआ हादसा
आजमगढ़: जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह कटघर बाजार में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान पर मौजूद एक ग्राहक की जहां मौत हो गई तो वहीं दुकानदार समेत दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीरपुर के कटघर गांव निवासी हरिराम (29) गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर चाय की दुकान चलाता है। गुरुवार अलसुबह दुकान पर गांव के ही राम नरायन (56) और श्याम नरायन (50) बैठ कर चाय पी रहे थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग से गुजर रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर हरिराम की चाय की दुकान में ही घुस गई। हादसे में दुकानदार हरिराम, ग्राहक रामनरायन व श्याम नरायन घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो सवार मौके पर ही वाहन छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल रवाना किया। रास्ते में ही रामनरायन की मौत हो गई। वहीं दुकानदार हरिराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। श्याम नरायन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment