सुल्तानपुर, देवरिया कांड और जिले के कथावाचक गोविन्द शास्त्री की भूमि कब्जा मामले की चर्चा की
आजमगढ़: अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा ने सुल्तानपुर में हुये डॉ. घनश्याम तिवारी के नृशन्स हत्या, देवरिया में हुये सामूहिक नरसंहार और आजमगढ़ जनपद के प्रसिद्ध कथावाचक श्री गोविन्द शास्त्री को धमकी एवं जबरन भूमि कब्ज़ा के मामले की निंदा करते हुये एक ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन में सुल्तानपुर एवं देवरिया के हत्याओं में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, देवरिया में स्व. सत्यप्रकाश दुबे के परिवार में बचे असहाय बच्चों को पर्याप्त सुरक्षा, एक सरकारी नौकरी एवं 5 करोड़ मुआवजा देने की मांग की गई है और आजमगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक पं. गोविन्द शास्त्री के भूमि पर एस डी एम सदर के आदेश के क्रम मे कब्ज़ा दिलाने व विपक्षी द्वारा धमकी पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन, राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष शर्मानंद पाण्डेय, महामंत्री अशोक तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी दुबे, ज़िलाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, महंत संजय कुमार पाण्डेय, चंद्रजीत तिवारी, बागेश्वर पाण्डेय, नागेंद्र पाठक, अयोध्या तिवारी, राजेश पाठक, गणेश पाठक, संजय उपाध्याय, चन्द्रमणि मिश्रा आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment