.

.

.

.
.

आजमगढ: राष्ट्र की एकता अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने की ली शपथ



कलेक्ट्रेट में मनाई गई लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

आजमगढ़ 31 अक्टूबर-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हॅू, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ“ शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल जी का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं विभिन्न धर्म/जाति को जोड़ने में महापुरुषों ने योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राष्ट्र के समक्ष बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी कार्यप्रणाली में लागू करें। उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थ को दूर रखकर राष्ट्र व समाज को प्राथमिकता दें। राष्ट्र एवं समाज के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं विधि व्यवस्था के अनुसार करें, यही सरदार पटेल जी की प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को आधुनीकरण का स्वरूप दिया। उन्होने कहा कि जब तक समाज जाति एवं धर्म जैसी कुरीतियों के बंधन से मुक्त नही होगा, तब तक देश को ऊँचाइयों तक ले जाना सम्भव नही है। उन्होने कहा कि सभी लोग राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लिये गये संकल्प को कायम रखें। महापुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का वर्तमान भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम सभी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये तथा अपने जीवन में धारण करना चाहिए। सरदार पटेल जी ने अपनी साहसिक क्षमता तथा कूटनीतिक तरीके से एकीकरण का रूप दिया। उन्होने कहा कि पटेल जी ने समाज के सभी क्षेत्रों के लिये काम किया है। हमें उनके जीवन चरित्र को ग्रहण करना चाहिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रोहित यादव एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment