विज्ञान एवं इंजीनियरिंग मॉडल प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण में विशिष्ट योगदान हेतु मिला सम्मान
आजमगढ़: दिनांक 10/102023 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर के हाल में किया गया जिसमें प्रदेश के सभी मंडलों के चयनित स्कूलों से तीन बच्चे वह एक इंजीनियरिंग वर्ग के छात्रों को बुलाया गया था ।प्रदर्शनी का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय एवं प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक श्री नरेंद्र भूषण ने किया आजमगढ़ मंडल से बलिया जिले के मॉडलों की विशेष सराहना की गई । बलिया से अंजली मिश्रा एम एन वी स्कूल बलिया एवं प्रशांत कुशवाहा सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।आजमगढ़ मंडल के जिला समन्वयक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद इंजीनियर कुलभूषण सिंह को विज्ञान एवं इंजीनियरिंग मॉडल प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण हेतु तैयार किए जाने में अपना विशिष्ट योगदान देने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र की उपाध्याय एवं प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नरेंद्र भूषण द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment