.

.
.

आजमगढ़: दुबई थीम सिटी ड्रीम लैंड प्रदर्शनी से करें दीपावली की खरीदारी : शिवशंकर


करतालपुर में 100 से अधिक दुकानें बढ़ा रही प्रदर्शनी की शोभा,जगमग रोशनी से नहा उठा है पूरा परिसर

आजमगढ़: दुर्गा पूजा से शुरू हुआ करतालपुर स्थित दुबई थीम सिटी ड्रीम लैंड प्रदर्शनी एवं मेला की छटा देखते ही बन रहीं है। पूरे प्रदर्शनी क्षेत्र जहां दुधिया रोशनी से जगमग है वहीं एक से बढ़कर एक दुकानों की साज-सज्जा से मेलार्थियों की भारी हुजुम उमड़ी हुई नजर आ रही है।
प्रदर्शनी के प्रबंधक प्रबंधक शिवशंकर सिंह ने बताया कि कोरोना काल के बाद दुबई थीम सिटी ड्रीम लैंड प्रदर्शनी एवं मेला का उद्देश्य लोगों के मनोरंजन और घरेलू सामानों की दुकानों को एक ही प्रदर्शनी के तले उपलब्ध कराना था। जिसके लिए हमने मात्र बीस रूपए का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया है। मात्र बीस रूपए के प्रवेश लेकर दुबई या विश्वस्तरीय सामानों की खरीदारी हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में 100 से अधिक दुकानें लगी हुई हैं। जिसमे घर के घरेलू साजो सामानों से लगायत देश के कोने-कोने से आए हस्तशिल्पी चाहे वह हरियाणा का हैंडलूम, सहारनपुर का हैंडीक्राफ्ट या मेरठ की कीरिंग, कानपुर का चमड़े का पर्स, दिल्ली की लाट, चाइना लाट, फिरोजाबाद की चूड़ी, हैदराबाद की ज्वैलरी, लुधियाना का गारमेंट, राजस्थानी आचार, खुर्जा की क्राकरी, जयपुर का लहंगा, जयपुर की लाख वाली चूड़ियां, के साथ-साथ राज सुपर सेफ्टी रेस्टोरेंट के जरिए एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों, नाश्ता की समुचित व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ आजमगढ़ वासी लगातार उठा रहे हैं अब तक भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी में जमकर खरीदारी किया है। उन्होंने प्रदर्शनी प्रबंधक श्री सिंह ने कहाकि आगामी दीपोत्सव के पर्व की सभी खरीदारी करतालपुर स्थित दुबई थीम सिटी ड्रीम लैंड प्रदर्शनी एवं मेला से ही करे। आने वाले बीस दिन बेहद महत्वपूर्ण है जिसमे अधिक से अधिक खरीदारी उचित दामों पर किया जा सकता हैं, बहुत से दुकानो पर एक सामान पर दूसरा सामान फ्री हैं जिसका लाभ मेलार्थी उठा रहे है । वहीं डबल डिस्क झूला, ज्वाइंट हील कोलम्बस, मैजिक राउंड, सलाम्बो, आक्टोपस, स्टेटिंग कार, ड्रैगन इन ब्रैक डांस, जापानी चिल्ड्रेन पार्क व लजीज व्यंजन की सुव्यवस्था की जमकर तारिफ हो रही है। उन्होंने कहाकि प्रदर्शनी में पूरे भारत की चीजें अब आजमगढ़ खरीद सकेंगे चाहे वह कपड़ा हो या रसोई का कोई भी साजो सामान। श्री सिंह ने कहाकि जनपद के लोगों से बहुत प्यार मिला है और पूरे आजमगढ़ वासियों से अपील है आगामी 20 दिन में कीफायती दर पर अधिक से अधिक सामानों की खरीदारी करें ताकि हर आजमगढ़ के घर में हमारे प्रदर्शनी का सामान पहुंचे और बच्चा बच्चा हमारे प्रदर्शनी की उपयोगिता को सार्थक बना सकें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment