महराजगंज के आराजी जजमन जोत गांव की घटना,भाई ने दहेज हत्या का केस दर्ज कराया
पुलिस ने मकान का ताला तोड़ कर शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम को भेजा
आजमगढ़: महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जहां पति और ससुर ने विवाहिता की हत्या कर शव को घर के फर्श में ही छिपा दिया और ताला मार कर दोनो फरार हो गए। पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर शुक्रवार की सुबह पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़ कर फर्श में दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव में गुरुवार को किसी बात से नाराज होकर नवविवाहिता अनीता (19) की उसके पति सूरज और ससुर गुलाब गोंड ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को घर के अंदर ही गड्ढ़ा खोदकर दफन कर दिया। इसके बाद दोनों घर में ताला बंद कर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह घर में ताला बंद देख ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो पुलिस को फोन के जरिए इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तुड़वाया। इसके बाद घर में दफन किए गए स्थान से विवाहित के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका रौनापार थाना क्षेत्र के नई बस्ती में हैं। सूचना मिलते ही मौके पर मायके वाले भी पहुंच गए । मामले में एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि मृतका की शादी लगभग एक साल पहले हुई थी उसके भाई ने दहेज के रूप में मोटर साइकिल मांगने को लेकर प्रताड़ित कर उसकी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। जिस पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार दोनो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment