प्रतिबंधित पशु वध करने वाले गैंग का सदस्य है गिरफ्तार जीशान
आजमगढ़: दिनांक 27.08.2023 को जिलाधिकारी आजमगढ़ के द्वारा अनुमोदित गैग चार्ट के आधार पर थाना रानी की सराय पर स्थानीय पर मु0अ0स0 287/2023 धारा 3(1)यू0पी0 गैगेस्टर बनाम (1) शवील अहमद पुत्र रियाज अहमद नि0रोवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (2) मो0 जिसान पुत्र शहाबुद्दीन नि0 जमदहा थाना खेता सराय जनपद जौनपुर (3) विनोद वर्नवाल पुत्र प्रकाश बर्नवाल नि0 शनिचर बाजार फूलपुर जनपद आजमगढ़ के खिलाफ पंजीकृत कर के उक्त अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष कंधरापुर के द्वारा किया जा रहा है । गिरोह के सभी सदस्यों द्वारा गोकसी का अपराध कारित किया गया है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विनोद वर्नवाल पुत्र प्रकाश बर्नवाल नि0 शनिचर बाजार थाना फूलपुर ने दिनाँक 13.09.2023 को न्यायालय आत्मसमर्पण कर दिया है इसी मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना रानी की सराय शशि चंद्र चौधरी व स्वाट प्रभारी नंद कुमार तिवारी मय टीम द्वारा वांछित इनामी गैंगस्टर मो० जिशान पुत्र शहाबुद्दीन सा0 जमदहाँ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को एक तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कार0 .315 बोर साथ कोटिला हाइवे पुलिया समय 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ किया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय को किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment