.

.
.

आजमगढ़: रोजगार मेले में मिला 1853 युवाओं को नियुक्ति पत्र



मेले में कुल 45 सौ बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया

निजी सेक्टर की की 36 कंपनियों ने साक्षात्कार ले किया चयन

आजमगढ़: हर्रा की चुंगी स्थित आईटीआई परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 1853 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। मेले का शुभारंभ सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
रोजगार मेले में सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। सुबह दस बजे तक भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में कुल 45 सौ बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। निजी सेक्टर की की 36 कंपनियों ने साक्षात्कार लिया। इसके बाद 1853 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि 36 कंपनियों ने विभिन्न ट्रेंड के लिए कुल 1853 बेरोजगार युवकों का चयन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर सभी वर्गों को लाभान्वित कर रही हैं। रोजगार देने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment