घेराबंदी के दौरान ट्रक से भागने में एक का पैर टूटा, भर्ती
आजमगढ़: जिले के कंधरापुर थाने की पुलिस ने ट्रक में लादे गए 18 मवेशी के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर असलहा व कारतूस भी बरामद किया है । पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कंधरापुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जावेद अख्तर अपने हमराहियो के साथ शुक्रवार की सुबह 9 बजे के करीब क्षेत्र में भ्रमण पर थे कि इसी बीच उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में मवेशियो को लादकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रास्ते से ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक जावेद अख्तर अपने हमराहियो के साथ सेहदा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आते हुए ट्रक को रोका तो उसमें सवार एक व्यक्ति कूदकर भागने लगा, जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई, तो वहीं दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक में लदे 18 मवेशियों और तलाशी के दौरान असलहा कारतूस को बरामद कर लिया। तो वहीं घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गये अभियुक्तो में अमजद अतरौलिया थाना क्षेत्र के मखनहा गांव का तो वहीं सलाउद्दीन इसी थाना क्षेत्र के मेहियापार गांव का निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment