.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने 10 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट


हत्या, गोवध, चोरी, मारपीट व अपमिश्रित शराब में हैं संलिप्त

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हत्या, गोवध, चोरी, मारपीट व अपमिश्रित शराब में संलिप्त रहें 10 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सरायमीर व फूलपुर से 02-02 तथा थाना तरवां, जहानागंज, कोतवाली, महराजगंज, अहरौला व रौनापार से 01-01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।
हिस्ट्रीशीट खोले गये 10 अपराधियों के नाम निम्नवत है-1. मिण्टू उर्फ फहीम पुत्र मोबिन निवासी पठान टोला कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष (गोवध, HS NO. – 11बी), 2. सुनील यादव पुत्र पारस यादव निवासी ओहदपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष (गोवध, HS NO. – 12 बी), 3. साबीर पुत्र अबुल हसन निवासी नेवादा थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष (गोवध, HS NO. – 24 बी), 4. जियाउल पुत्र मुख्तार निवासी मिश्रपुर चांदपुर, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ उम्र 33 वर्ष (गोवध, HS NO. – 07 बी), 5. नजरे आलम उर्फ शेरू पुत्र जौवाद निवासी राजापुर, माफी, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष (गोवध, HS NO. – 16 बी), 6. प्रदीप चौहान पुत्र रामफेर चौहान निवासी हाफिजपुर, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष (चोरी HS NO. – 04 बी), 7. बैदुल्लाह उर्फ बरतुल्लाह उर्फ राजू उर्फ लंगड़ा पुत्र मुस्ताक अहमद, निवासी कस्बा फूलपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष (चोरी, HS NO. – 25 बी), 8. कृष्णानन्द विश्वकर्मा उर्फ मिटू उर्फ मन्टू पुत्र स्व0 हंसराज विश्वकर्मा निवासी खरिहानी, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष (हत्या, HS NO. – 08 बी), 9. राजदेव उर्फ देवानन्द उर्फ देवा पुत्र मुनीब निवासी सेवटा, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष (मारपीट, HS NO. – 14 बी, 10. पप्पू उर्फ बाबूलाल केवट पुत्र गुंगा केवट निवासी सरदौला दरखौली बुढ़ानपुर केवटहिया, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष (अपमिश्रित शराब, HS NO. – 04 बी)।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment