.

.
.

आजमगढ़: डकैती की योजना बना रहे 05 बदमाश मुठभेड़ में दबोचे गए


बाइक,तमन्चा, कारतूस व चोरी का माल व उपकरण बरामद हुए

आजमगढ़: जिले की बरदह थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 05 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार जिनके कब्जे से बाइक, अवैध तमन्चा, कारतूस व चोरी के माल व आला नकब बरामद किया है।
आज दिनांक 03/10/23 को उप निरीक्षक विनय कुमार दुबे थानाध्यक्ष मय हमराह, उप निरीक्षक कमला सिंह मय हमराह, उप निरीक्षक मानचन्द्र यादव मय हमराह व उप निरीक्षक जुबेर अहमद मय हमराह द्वारा डकैती की योजना बना रहे अभियुक्तों मो0 उमर पुत्र सुहेल अहमद निवासी चोरसण्ड थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर , मोनू पुत्र असरफी निवासी गौराबादशाहपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, हिमाशुं पुत्र मुकेश निवासी बिजौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़, संदीप यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र रामध्यान यादव निवासी बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ और अरूण यादव पुत्र गुलाब यादव ग्राम गौराबादशाहपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद को श्रेय जनसेवा केन्द्र व मोबाइल शाप रसूलपुर तुंगी बहद ग्राम रसूलपुर तुंगी से समय 03.30 बजे पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी A-23 व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल अपाची सम्बन्धित मु0अ0स0 402/23 धारा 382/34/411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़ व एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर व एक अदद तमन्चा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर, तीन जोड़ी पायल सफेद धातु (चांदी की पायल) व 1500/- रूपया सम्बन्धित मु0अ0सं0- 373/23 धारा 380/411 भादवि , व एक अदद लोहे का राड, दो अदद पेंचकस , एक अदद पिलास व एक अदद लोहा काटने वाली आरी व 04 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment