.

.
.

आजमगढ़: श्री राणी सती महोत्सव के तहत निकाली गई भव्य कलश यात्रा



हाथी, घोड़े, गाजे बाजे के साथ मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से निकली यात्रा

आजमगढ़: श्री राणीसती श्याम भक्त मंडल की ओर से नगर के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में बृहस्पतिवार की शाम को भजन संध्या और रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसके तहत बृहस्पतिवार की सुबह मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में कलश यात्रा निकाली गई।
महोत्सव के क्रम में मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में सुबह से ही मारवाड़ी समाज के लोगों के साथ ही अन्य लोग भी जुटने शुरू हो गए थे। पालकी दादी जी की भव्य झांकी सजाई गई थी। हाथी, घोड़े, गाजे बाजे के साथ मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से निकली। काफी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं सिर पर कलश लिए रथ के पीछे चल रहीं थी। जो मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर जामा म​स्जिद होते हुए पुरानी कोतवाली, आसिफगंज, मुख्य चौक, बड़ादेव से सब्जी मंडी चौक होते हुए पुन: मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। जहां वि​धि विधान से कलश की स्थापना की गई। इसके बाद मारवाड़ी समाज के लोग शाम को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए। मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में राणी सती दादीजी की भव्य झांकी सजाई गई है। शाम को आयोजित भजन संध्या में लोगों को भ​क्ति के सागर में गोते लगवाने के लिए गायक कलाकार कोलकाता के कुमार दीपक और करिश्मा चावला पहुंच चुकी हैं। रात 10 बजे से प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा में शो​भित अग्रवाल, सौरभ डालमियां, चिंटू खंडेलिया, भोला नाथ जालान, अनिल खंडेलिया, पूजा रूंगटा, कविता खंडेलिया, सविता तुलस्यान, अंजुल अढूकिया, संजय डालमिया, आशुतोष रूंगटा, परितोष रूंगटा आदि उप​स्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment