अब तक किये गये एफएचटीसी कार्यां का शत प्रतिशत सत्यापन कराएं - विशाल भारद्वाज
आजमगढ़ 01 सितम्बर-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल योजना मे अब तक किये गये एफएचटीसी कार्यां का शत प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 75 प्रतिशत से ऊपर एफएचटीसी का कार्य जितने ग्रामों में किया गया है, उसका सत्यापन अवर अभियन्ता से कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान देते हुए कहा कि सभी कार्यदायी एजेन्सियां जितने डीपीआर स्वीकृत हो चुके हैं, उसके अनुरूप तत्काल कार्य प्रारम्भ कर दें। उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को 02 दिन के अन्दर सभी कार्यदायी एजेन्सियों से माह सितम्बर का वर्क प्लान लेकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं सोलर, ओएचटी, एफएचटीसी, पम्प फ्लोरिंग, बोरिंग एवं बाउण्ड्रीवाल को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय में पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं निर्धारित मानक के अनुसार रोड रेस्टोरेशन कार्य को पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि जेई अधिक से अधिक कार्यस्थल पर जाकर रेस्टोरेशन एवं एफएचटीसी कार्यां का शत प्रतिशत निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि यदि मानक के अनुरूप रेस्टोरेशन कार्य नही पाया जाता है तो एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कितनी मशीन कार्य कर रही है, कितना मैनपावर प्रयोग किया जा रहा है तथा कितने मैनपावर का प्रयोग एफएचटीसी पर किया जा रहा है, इसका भी निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण), एई तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment