.

.

.

.
.

आजमगढ़: सी.पी.एस. में ' मेरी माटी,मेरा देश' कार्यक्रम में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम



विद्यार्थियों,शिक्षकों व स्टाफ को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई

प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई

आजमगढ़: आज दिनांक 30 सितम्बर 2023 को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित ‘‘भारत का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सी0पी0एस0 ग्रुप ऑफ स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
प्रातःकाल की प्रार्थना सभा में छात्राओं द्वारा ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ पर एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकगण तथा अन्य स्टाफ को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
प्रातःकाल की प्रार्थना सभा के बाद बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थी बड़े उल्लसित मन से विभिन्न देशभक्ति के नारे लगाते हुए स्कूल प्रांगण में वापस आ गये।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर-पेन्टिंग प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इस पावन अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती तरन्नुम खानम एवं प्रबन्धक महोदय नवाज अहमद खान एवं स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment