.

.
.

आजमगढ़: जर्जर भवन की छत में लगी ईंट गिरी, तीन छात्राएं हुईं घायल


एक छात्रा के कंधे में हुआ फ्रैक्चर,आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम किया

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के चण्डेश्वर स्थित श्री दुर्गा जी पीजी कालेज में बुधवार को जर्जर भवन की छत में लगी ईंट व प्लास्टर गिरने से मलबे की चपेट में आने से तीन छात्राएं घायल हो गयी। इस दुर्घटना में एक छात्रा का कंधा फ्रैक्चर हो गया। छात्राओं को घायल देख कालेज के छात्रों ने कालेज के गेट के सामने आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक छात्रों ने जाम लगाये रखा। सूचना पर मौके पर पहंुचे सिधारी थाना प्रभारी एवं प्रिंसिपल के समझाने पर छात्रों ने जाम को समाप्त कर दिया।
चण्डेश्वर स्थित श्री दुर्गा जी पीजी कालेज में शिक्षण कार्य चल रहा था। बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे जर्जर हो चुकी छत में लगी ईंट प्लास्टर सहित गिर पड़ी। मलबे की चपेट में आ जाने से बीएड की छात्रा सुचिता सिंह के कंधे में फ्रैक्चर हो गया जबकि उसके बगल में बैठी दो अन्य छात्राएं भी घायल हो गईं। इस दौरान कक्षा में भगदड़ मच गई। सभी छात्र-छात्राएं कक्ष से बाहर निकल गए। छात्राओं के घायल होने की जानकारी के बाद छात्र आक्रोशित हो गए। सभी नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल के पास पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई। प्रिंसिपल ने छात्रों की मांग को संज्ञान में लेते हुए कहा कि कालेज का प्रबंधन जिला प्रशासन के हाथ में है इसमें हम क्या कर सकते हैं। आपकी बात प्रबंधन देख रहे अपर जिलाधिकारी तक पहुंचा दी जाएगी। छात्र प्रिंसिपल की बात अनसुनी करते हुए कालेज के गेट पर आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग अवरूद्ध कर दिए। इस दौरान मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पाकर सिधारी थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष एवं प्रिंसिपल के समझाने- बुझाने पर दोपहर करीब ढाई बजे से शुरू हुआ जाम एक घंटे बाद समाप्त हुआ। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment