.

.
.

आजमगढ़: यूपी एसटीएफ ने जिले के तीन इनामियों को गिरफ्तार किया


फरार आरोपियों पर था 50-50 हजार का इनाम, महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी

आजमगढ़: यूपी एसटीएफ ने जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र से फरार 50-50 हजार के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार इन तीनों आरोपियों को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में अनिल यादव, दिनेश यादव उर्फ गोलू और बेलास यादव हैं। पुलिस को मेंहनगर थाने में दर्ज मुकदमें में आरोपियों की तलाश थी। इन फरार आरोपियों पर जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसे बाद में आईजी अखिलेश कुमार ने बढ़ाकर 50-50 हजार कर दिया था। जिले की पुलिस और एसटीएफ लगातार इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी। यह सफलता यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को मिली। यह तीनों आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे ठाकुर मॉल के अपोजिट बस स्टैंड के पास रह रहे थे।
इस मामले में यह बात सामने आई की बेलास यादव उर्फ रामबेलास यादव और अवधेश यादव के मध्य जमीन संबंधी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर वर्ष 2001 में बेलास यादव उर्फ रामबेलास यादव के बडे भाई मारकण्डेय यादव की हत्या अवधेश यादव आदि के परिवार ने कर दिया था। इस संबंध में अवधेश यादव, कमला यादव आदि के विरूद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मारकण्डेय यादव की हत्या का बदला लेने के लिये मारकण्डेय यादव के लडके सतीश यादव आदि ने मिलकर वर्ष 2019 में अवधेश यादव की हत्या कर दी । अवधेश यादव हत्याकाण्ड के गवाहों आदि पर अभियुक्तगण द्वारा दबाव बनाने का प्रयास किया जाता रहा। इसी क्रम में वर्ष 2021 में अवधेश यादव के हत्याकाण्ड के वादी व गवाहों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से कैलाश यादव के ऊपर प्राणघातक हमला किये जाने आदि का पूर्व नियोजित ढंग से एक मुकदमा कैलाश यादव आदि द्वारा पंजीकृत कराया गया था, पर पुलिस जांच में यह बात सामने आई की गवाहों को फंसाने के लिए अपने ऊपर हमला कराया गया था। अवधेश यादव हत्याकाण्ड में राम दुलार यादव निवासी मालपार थाना मेंहनगर चश्मदीद गवाह थे, परन्तु अभी तक इनकी गवाही न्यायालय में नही हो पायी थी। गवाह राम दुलार यादव मालपार से थोडी दूर निहोरगंज बाजार में एक मेडिकल स्टोर था, जहां आते-जाते थे। 21 फरवरी को रामदुलार यादव अपने घर नही पहुचें और इनकी लाश अठगांवा कालेज के पास पायी गयी थी। इस संबंध में थाना मेहनगर में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें अनिल यादव, दिनेश यादव उर्फ गोलू, बेलास यादव उर्फ राम बेलास यादव फरार चल रहे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment