तहबरपुर क्षेत्र के बसही जरमेजयपुर की घटना,भूमि को लेकर सगे भाई से चल रहा था विवाद
आजमगढ़: जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजयपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर ट्रक चालक की लाठी डंडा से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बसही जरमेजयपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राज नरायन सरोज पुत्र स्व. बिंदर सरोज कोलकाता में रहकर ट्रक चलाता था। वह तीन दिन पूर्व कोलकाता से अपने घर वापस आया था। परिजनों का कहना है कि राज नरायन का अपने सगे भाई नरायन सरोज से भूमि को लेकर आपस में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर गुरुवार की देर शाम लगभग छह बजे दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी होने लगी। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा से राज नरायन के उपर हमला कर दिये। इस हमले में राज नरायन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिवार के लोग मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रात नौ बजे उसकी मौत हो गयी। मृत राजनरायन के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। पत्नी मीना का रो-रोकर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment