.

.
.

सुर-संगीत व कला के संगम ‘आजमगढ़ महोत्सव’ का आतिशबाजी के संग आज आगाज


सात दिवसीय आयोजन को लेकर जिले में उत्साह, प्रशासन की तैयारी पूरी

मैथिली ठाकुर के लोकगीतों ,संगीत नाटक अकादमी की प्रस्तुति ब्रज के होली के रंग में लोग होंगे सराबाेर

आजमगढ़: जनपद के स्थापना दिवस पर 18 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव को लेकर जनपदवासी काफी उत्साहित हैं। सात दिन तक चलने वाले सुर, संगीत और कला के महासंग्राम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की भी जुट गया है। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व मुख्य कार्यक्रम स्थल सावित्री बाई फूले राजकीय पालिटेक्निक का डीएम विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता नेमहोत्सव की चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पहले दिन शाम 5.30 से रात आठ बजे चलने वाले महोत्सव का भव्य उद्धाटन आतिशबाजी के साथ होगा। स्थानीय प्रतिष्ठित कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के बाद दैनिक लकी ड्रा कूपन का आयोजन होगा। उसके बाद मैथिली ठाकुर के लोकगीतों का दर्शक लुत्फ उठाएंगे। जस्सू खान के राजस्स्थानी लोकगायन का भी आनंद मिलेगा। संगीत नाटक अकादमी के प्रस्तुति ब्रज के होली के रंग में लोग सराबाेर होंगे। दूसरे दिन 19 सितंबर को सुबह 11 से दो बजे तक माध्यमिक, स्नातक व अन्य कालेजों की छात्राओं को समूह नृत्य होगा। दो से चार बजे तक आडिशन में चयनित कलाकारों की प्रस्तुति होगी। 4.15 से 8.30 बजे तक स्थानीय कलाकार अपनी संगीत व कला का प्रदर्शन करेंगे। 6.45 से सात बजे तक दैनिक लकी ड्रा कूपन, सात से 10 बजे रात तक बालीवुड सिंगर तुन श्रीवास्तव के गीतोें की गंगा में दर्शक गोता लगाएंगे। कामेडी नाइट में विश्वास चौहान और रजत सूद लोगों को हंसाकर लोट-पोट कर देंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment