जहानागंज पुलिस ने भाई-बहन समेत तीन को किया गिरफ्तार
आजमगढ़: जिले की जहानागंज पुलिस ने क्षेत्र के टिसौरा माफी गांव में छापेमारी कर वहां टेंट लगाकर ग्रामीणों को बरगला कर मतांतरण करा रहे भाई बहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तकें, आधार कार्ड व पहचान पत्र बरामद किया है। जहानागंज कस्बा निवासी बजरंगदल प्रखंड के सह संयोजक मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने रविवार को शिकायत की कि टिसौरा माफी गांव निवासी परमेश्वर राम के घर के बाहर टेंट लगाकर क्षेत्र के दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं को जुटाकर उसी गांव के बृजेश यादव व उसकी बहन पूनम द्वारा मतांतरण कराया जा रहा है। लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आरोपित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तकों के साथ ही काफी संख्या में पंफ्लेट, आधार कार्ड व पहचान पत्र बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपित परमेश्वर राम, बृजेश यादव व उसकी बहन सभी टिसौरा माफी गांव के निवासी हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment