सिधारी की घटना, छत पर कपड़े लेने गए थे,बंदरों ने दौड़ाया
आजमगढ़: शहर के सिधारी क्षेत्र में एक युवक की बंदरों के दौड़ने पर हड़बड़ी में छत से गिरने के कारण मौत हो गई। युवक नरौली क्षेत्र स्थित सोनलिका ट्रैक्टर एजेंसी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर था और सिधारी क्षेत्र में रूम लेकर रहता था। उन्होंने सुबह कपड़े धो कर सुखाने को छत पर डाले थे जिसे कुछ देर बाद लेने वो ऊपर गए तो अचानक वहां बंदरों के एक झुंड ने उन्हें दौड़ा लिया, घबराहट में भागते हुए वह छत से नीचे गिर पड़े जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आ गई। पड़ोसियों ने उन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किए गए। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया। गोरखपुर जिले के चंगही निवासी अनिरुद्ध कुमार निषाद (35) की इस तरह से मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी और एक बेटी है। उनके भाई व रिश्तेदार शव लेकर गांव चले गए। गौरतलब है की शहर में बंदरों के आतंक का मुद्दा कई बार प्रशासन के सामने उठाया गया पर कोई प्रभावी कार्यवाही नही हो सकी।
Blogger Comment
Facebook Comment