सुबह प्रशासन ने आरोपियों के अतिक्रमण पर चलाया था बुलडोजर,मामले में कुल पांच हैं नामजद
आजमगढ़: दिनांक-20.09.2023 को थाना महराजगंज क्षेत्रान्तर्गत सरदहा बाजार में घटित घटना में वादी मो0 आरिफ पुत्र स्व0 अब्दुल राशिद निवासी सरदहा बाजार थाना महराजगंज से तहरीर लेकर थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0- 296/23 धारा-147 / 148 / 149 / 302/ 427 / 436 / 504 / 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम पवन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष, पंकज गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 25 वर्ष, प्रदीप गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 22 वर्ष, दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता, उम्र 50 वर्ष, 5-निर्मला पत्नी दिनेश गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासीगण-सरदहां बाजार मेउडिया, थाना- महाराजगंज, आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज जनपद आजमगढ द्वारा सम्पादित की जा रही है। एसपी सिटी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 21.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्तो दिनेश गुप्ता व उसकी पत्नी निर्मला को अभियुक्त के घर ग्राम गौरडीह खालसा थाना सिधारी आजमगढ़ से समय करीब 11.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment