आजमगढ़: बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण के विरुद्ध गुरवार को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई की। एडीए सचिव बैजनाथ के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियोंं ने देवखरी में अजीत कुमार सिंह और रोडवेज बाईपास पर कोलघाट गांव के समीप इंदू देवी के निर्माण को सील कर दिया। सील परिसर थाना कंधरारपुर और शहर कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment