जिले के फुलेस, दीदारगंज निवासी हैं मिश्र,प्रशंसा चिन्ह (हीरक) से सम्मानित होंगे
आजमगढ़ : जिले के फुलेस, दीदारगंज निवासी जेल अधीक्षक मेरठ शशिकांत मिश्र को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन के आदेश पर , महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुरक्षा सेवाएं उत्तर प्रदेश का , प्रशंसा चिन्ह (हीरक) से सम्मानित होंगे जिससे परिवार के लोग और गांव में इस खबर को सुनने के बाद खुशी की लहर है। वही जनपद व पूरे प्रदेश के कोने-कोने से परिवार के लोगों को बधाई भी आ रही है। ओम प्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय पीजी कॉलेज के चेयरमैनन इनके छोटे भाई कृष्ण कांत मिश्र को स्थानी लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया। ,बधाई देने वाले में मुख्य रूप से , भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, रामचंद्र मिश्रा, अंबिका सेवा संस्थान के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय, महेश्वर मिश्रा , प्रदुम मिस्र , दुर्गा सिंह आदि प्रमुख हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment