बरदह थाना क्षेत्र की घटना,पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव स्थित शिवजी मंदिर के पास एक दुकानदार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमचंद प्रजापति उम्र 45 वर्ष पुत्र हीरालाल प्रजापति निवासी ग्राम लसड़ाखुर्द थाना बरदह का शुक्रवार को सराय मोहन मार्टिनगंज मार्ग पर लसड़ा खुर्द बाजार के पास शिवजी मंदिर के सामने रोड के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। सुबह 5 बजे गांव के लोगों ने देखा तो उसे हिलाया डुलाया लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। ग्रामवासियों ने घटना की सूचना बरदह थाने पर दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी विनय कुमार दुबे ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पास 2 पुत्र हैं। मृतक दो भाइयों में छोटा था। पत्नी बबली व परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मार्टीनगंज महुजा मोड़ पर मिठाई की दुकान है।
Blogger Comment
Facebook Comment