.

.
.

आजमगढ़: प्रिंसिपल-टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में जिले भर के निजी स्कूल रहे बंद




स्कूलों में शोकसभा का आयोजन कर मृत छात्रा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई

आजमगढ़: शहर के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में तीसरी मंजिल से कूदकर 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी के जान देने के मामले में प्रिंसिपल और क्लास टीचर को जेल भेजे जाने के विरोध में मंगलवार को जिले में सीबीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूल बंद रहे। सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के आह्वान पर स्कूल-कालेज बंदकर प्रंबंधकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने पुलिस की कार्रवाई पर रोष जताया। इसके साथ ही स्कूलों में शोकसभा का आयोजन कर मृत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।एसोसिएशन के आह्वान पर यूपी और आईसीएसई बोर्ड के निजी स्कूल भी बंद रहे। सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्चाम पचौरी ने बताया कि प्रदेश के सभी बोर्डों के निजी स्कूल बंद हैं। घटना में प्रिंसिपल और अध्यापक को जेल भेजना सही नहीं है। पुलिस को हर पहलू पर जांच करना चाहिए था। शहर से सटे रानी की सराय निवासी श्रेया तिवारी पुत्री ऋतुराज तिवारी हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी। 31 जुलाई को उसने कालेज की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। छात्रा के माता-पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर कालेज की प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली थी। तीन दिन तक चली जांच के बाद तीन अगस्त की सुबह पुलिस ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या की धारा हटाकर दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज किया गया और जेल भेज दिया गया। आज सर्वोदय पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों के स्टाफ ने काली पट्टी बांध कार्य किया । साथ ही मृत छात्रा को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment