पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा जांच को भेजेंगे - एसपी सिटी
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली के सामने बंधे के पास किराए के मकान में रहने वाली जौनपुर निवासी 24 वर्षीय पल्लवी सिंह की कमरे में गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। आज पीएम रिपोर्ट में मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई । वह जिला महिला अस्पताल में डब्लू एच ओ के अंतर्गत लगभग एक साल से प्रशासनिक सहायक के पद पर तैनात थी। मार्चरी हाउस पहुंचे डब्लू एच ओ अधिकारियो ने बताया कि पल्लवी ने सुबह फोन कर सूचना दी थी उसके पैर में दर्द है जिसके कारण आज वह अवकाश पर थी। शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो फोन कर कुछ अपने करीबी लोगों को बुलाया। आनन फानन लोग नरौली स्थित रमा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। जिसकी सूचना पर सीएमओ ने शव को सुरक्षित मर्चरी हाउस में रखवा दिया था। वहीं शुक्रवार की शाम एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस मामले में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया था जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका अतः विसरा संरक्षित कर फोरेंसिक साइंस लैब भेजा जा रहा है। वहीं पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment