डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पंहुच पुलिस ने को छानबीन
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में सोमवार की रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने लाखों का माल उड़ा दिया। परिवार के लोगों को मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। घर में सामान बिखरे पड़े थे। नकदी और जेवर गायब थे। सूचना पर डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की। रानीपुर निवासी बाला यादव के परिवारीजन सोमवार की रात खाना खाने के बाद सो रहे थे। परिवार में बाला यादव की पत्नी, बहू व पौत्र रहते हैं। उनके तीन बेटे रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। परिवार के लोग घर के बाहरी हिस्से में सो रहे थे। बहू निर्मला बच्चों के साथ बरामदे में सो रही थी। चोर घर के पीछे से छत पर चढ़े और सीढ़ी के रास्ते भीतर दाखिल हो गए। अंदर रखा बाक्स और आलमारी का ताला तोड़ दिया। सोने व चांदी के पांच लाख से अधिक के जेवर लेकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह निर्मला घर में पहुंची तो उसके होश उड़ गए। कमरे में रखी आलमारी व बाक्स टूटे हुए थे। सामान बिखरे पड़े थे। महिला ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
Blogger Comment
Facebook Comment