.

.
.

आजमगढ़: बिंद्रबाजार में सड़क पर हुआ अतिक्रमण हटाया गया


बैठक में तय हुआ था, मकान छोड़ खाली जमीनों पर अतिक्रमण हटेगा

आजमगढ़: बिंद्रा बाजार: बिंद्रा बाजार मेंहनगर रोड चौड़ीकरण हेतु मंगलवार को बिंद्रा बाजार स्थित तिराहे पर जेसीबी लगाकर बाजार वासियों द्वारा अतिक्रमण की गई सड़क का अतिक्रमण हटाया गया जिससे बाजार वासियों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपने सामानों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते नजर आए। बता दें कि बिंद्रा बाजार मेंहनगर खरीहानी मार्ग पर पिछले लगभग 2 वर्षो से कार्य प्रगति पर चल रहा था। 060माह पूर्व 500 मीटर दूरी पर आकर काम रुक गया था। जिस कारण सड़क पतली होने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी । 07 जुलाई को लोक निर्माण विभाग के द्वारा रोड चौड़ीकरण हेतु राजस्व विभाग में लेखपाल कानूनगो के मौजूदगी में सीमांकन किया गया था। जिसमें सड़क के दोनो तरफ मौजूदा मकानों के अंदर 10 से 15 फीट अंदर तक नापी कर लाल निशान लगा दिया गया था। जिससे बाजार वासियों को अपने मकान को गिरने का डर सताने लगा था। प्रशासन के द्वारा 17 जुलाई तक सीमा के अंदर आने वाले मकान दुकान खाली करने का मुनादी कराते हुए नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलते ही बाजार वासियों की नीद गायब हो गई थी। बाजार वासियों ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है । जिसमें सोमवार को कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के निवास , बिंद्रा बाजार पर उपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन लोक निर्माण विभाग बिजली विभाग राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया गया कि मकान छोड़कर खाली जमीनों पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाने के क्रम में आज दूसरे दिन सुबह से ही जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दियाा

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment