.

.
.

आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में भव्य रूप से मनाया गया अलंकरण समारोह



अलंकरण समारोह द्वारा बच्चों के अन्दर नेतृत्व क्षमता का विकास होगा - गौरव अग्रवाल,प्रबंधक

आजमगढ़। आज 18 अगस्त को करतालपुर स्थित जी डी ग्लोबल स्कूल में अलंकरण समारोह का कार्यक्रम भव्यपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन से किया। दीपप्रज्वलन के पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुन्दर प्रस्तुति गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ। गणेश वंदना के पश्चात अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एवं निदेशिका द्वारा कक्षा 12 की छात्रा सागरिका सिंह को हेड गर्ल एवं कक्षा 12 के छात्र श्रीश अग्रवाल को हेड बॉय का बैच प्रदत्त किया गया और उन्हें उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने प्रत्येक सदन के कैप्टन और वाईस कैप्टन तथा प्रीफेक्ट को बैंच प्रदान किया तथा उन्हें कर्तव्य बोध का ज्ञान कराया।
मार्स हाउस की कैप्टन जाह्नवी अग्रवाल, रितेश यादव एवं वाईस कैप्टन नंदिनी तथा ओजस अग्रवाल, ग्रीन हाउस की कैप्टन दीपांजली शुक्ला, आयुष गुप्ता एवं वाईस कैप्टन पीयूष सिंह, शिवांगी सिंह, नेप्चून हाउस की कैप्टन खुशी यादव, तनिष्क यादव एवं वाईस कैप्टन अथर्व श्रीवास्तव, आराध्या सिंह तथा येलो हाउस के कैप्टन अनुष्का सिंह, प्रशांत यादव तथा वाईस कैप्टन गरिमा पाण्डेय, सुयशी सिंह को मनोनीत किया गया। बैच के पश्चात सदन के सभी छात्र पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यबोध और उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में विद्यालय की छात्र / छात्राओ द्वारा कजरी गीत की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चो द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-जीवन से ही नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। आप सबको अपने विद्यार्थी जीवन में जो भी उत्तरदायित्व दी जाए उसे ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ से निभाना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए बताया कि अलंकरण समारोह द्वारा बच्चों के अन्दर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा उन्हें नए नए उत्तरदायित्व के निर्वहन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने छात्रों को अपने स्वभाव और आचरण में अनुकरणीय बनाकर उन्हें अपने साथियों के लिए योग्य रोल माँडल बनने के लिए निर्देशित किया । तथा छात्र /छात्राओ को अपनी क्षमताओ के अनुसार अपने कर्तव्य को पूरा करने और स्कूल के नियमो का पालन करने के लिए संकल्पित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment