.

.

.

.
.

आजमगढ़: शहर के बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान पर एसआईबी की छापेमारी,मचा हड़कंप


लखनऊ से आई 07 टीमें जांच में जुटीं, 07 स्थानों पर एक साथ चल रही कार्रवाई

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: शहर के मुख्य चौक क्षेत्र में स्थित एक लौह व स्टील उत्पाद से जुड़े एक बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान पर कर चोरी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ एवं अयोध्या से जिले के लिए रवाना की गई विशेष जांच शाखा की सात टीमों ने व्यापारिक घराने से जुड़ी फर्मों, दुकानों व गोदामों कुल सात जगहों पर एक साथ छापेमारी की। शहर के मुख्य चौक क्षेत्र में पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार की दोपहर एसआईबी की छापेमारी से व्यापार जगत में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। तमाम बड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठान से भूमिगत हो गए और लेन-देन के हिसाब को दुरुस्त करने की जुगत में लग गए।
मुख्य चौक पर लौह उत्पाद के बड़े व्यापारी मुन्ना अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर जांच कर रही टीम में शामिल ज्वाइंट कमिश्नर धनंजय सिंह ने बताया कि कर चोरी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए गठित की गई सात टीमों में लखनऊ एवं अयोध्या से कुल 28 अधिकारियों को शामिल कर व्यापारी के दुकान एवं गोदाम कुल सात जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई है। दोपहर करीब दो बजे से शुरू हुई जांच शाम तक जारी रही। अधिकारी ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक दौर में है इसलिए अभी कुछ कहना ठीक नहीं है। हमारी टीमें जांच प्रक्रिया में जुटी हैं कार्रवाई में काफी समय लग सकता है इसलिए जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस औचक छापेमारी से शहर के बड़े व्यापारियों में हड़कंप मचा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment