निरहुआ को सांसद बना जनता ने जवाब दिया है 2024 में फिर देगी - क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा
आजमगढ़: जनपद आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के इस बयान कि संसद निरहुआ नौटंकी ही करें, राजनीति हमें करने दें को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। यह जुबानी हमले का सिलसिला तब शुरू हुआ जब कुछ दिनों पहले भाजपा सांसद निरहुआ के द्वारा चाचा आवें या भौजी हम सबको हराकर भेजेगें के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह केवल नौटंकी है। जब वे नौटंकी करते थे तो हम मुख्य अतिथि रहते थे। अब वे फिर नौटंकी करेगें और हमे बुलाएंगें तो मुख्य अतिथि रहेगें। वे नौटंकी करे और हमलोगों को राजनीति करने दे, यहां बैठे सभी लोग राजनीति करने वाले है। इस पर हमला बोलते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने जो बयान दिया है उससे साफ जाहिर है कि समाजवादी पार्टी कलाकारों का सम्मान नहीं करना जानती, इसीलिए आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ को नौटंकी करने वाला बता रही है । भाजपा ने इसका जवाब आजमगढ़ के उपचुनाव में दे दिया है और 2024 के लोकसभा के उपचुनाव में फिर इसका जवाब देगी । सहजानंद राय ने कहा की उपचुनाव में मिली हार के बाद से समाजवादी पार्टी जनपद में खोई ज़मीन को तलाशने में जुटी है।। सपा ने बड़े-बड़े हीरो-हीरोईन को लड़ाया , राज्य सभा पहुँचाया,क्या वे नाच-नौटंकी वाले नहीं थे।
Blogger Comment
Facebook Comment