.

.
.

आजमगढ़: सामाजिक संगठनों व छात्रों ने जस्टिस फॉर श्रेया का लगाया नारा



डीएम से दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की

कैंडल मार्च निकाल कर दो मिनट का मौन रख श्रृद्धांजलि दी

आजमगढ़: जनपद के हरवंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज परिसर में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की संदिग्ध मौत से सामाजिक संगठनों में उबाल व्याप्त है। छात्रा को न्याय दिलाने के क्रम में परिवर्तन सेवा संस्थान, अभिभावक महासंघ,आजाद भगत सिंह संस्थान, लायंस हेल्प कमेटी,पूर्वांचल छात्र एकता संघ, शिब्ली एवं डीएवी के छात्र नेताओं के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और जस्टिस फार श्रेया की हुंकार भरी। इसके बाद शाम को एक कैंडिल मार्च बेटी श्रेया को इसांफ दिलाने के लिए निकाली गई। जो शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए कुंवर सिंह उद्यान में पहुंचकर समाप्त हुई जिसमे दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया वहीं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और दंडात्मक कार्यवाही कराए जाने को लेकर संकल्प लिया गया।
गांधीगिरी टीम के सचिव विवेक पाण्डेय , पूर्वांचल छात्र एकता संघ के शारिक खान आज़मी, अभिभावक महासंघ के युधिष्ठिर दुबे ने कहाकि ऐसी घटना से पूरा जनपद शर्मसार है। जनपद के सभी अभिभावकों व आम जनों के अंदर आक्रोश के साथ श्रेया की घटना पर दुख है। बताया गया कि जिलाधिकारी ने समाजसेवी संगठन गांधीगिरी टीम, पूर्वांचल छात्र एकता संघ, अभिभावक महासंघ और शिब्ली, डीएवी छात्र नेताओं को निष्पक्ष जांच और एसआईटी गठित कर कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर विवेक पाण्डेय, युधिष्ठिर दुबे, हरिवंश मिश्र, शारिक खान आज़मी, श्रेयांश सिंह, मोनू विश्वकर्मा, विवेक राय, नीरज सिंह, तरुण यादव सुल्तान, आमिर खान आज़मी, संजय निषाद, आबिद खान, अरसलान खान, अनुराग सिंघानिया, स्पर्श सिंह आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment