पिछले एक साल से जेइइ की तैयारी कर रहा था मनीष प्रजापति
आजमगढ़ : शहर के अराजीबाग निवासी संतोष प्रजापति के पुत्र 17 वर्षीय मनीष प्रजापति की कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके के एक कोचिंग हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या की खबर से हर कोई सन्न रह गया। घर पर अति दुखद खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया यह उसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। शहर के एलवल स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में हाई स्कूल तक की पढ़ाई करने के बाद मनीष ने जेइइ की तैयारी के लिए कोटा जाने की इच्छा जाहिर की। ट्रेवेल्स एजेंसी संचालक पिता संतोष प्रजापति ने बेटे के सपने का पूरा करने के लिए कोटा में 2022 में कोचिंग के लिए दाखिला कराया। उसके बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। बेटे की पढ़ाई की ललक व मेहनत देख पिता संतोष, मां अंजिला व उसका छोटा भाई शौर्य प्रजापति अच्छे दिन का सपना देख रहे थे जो चूर चूर हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment