.

.
.

आजमगढ़ : बढ़ रहा सरयू का जलस्तर,कई संपर्क मार्गों पर चढ़ा पानी


तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की बढ़ी बेचैनी, 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बढा नदी का जलस्तर

आजमगढ़: सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर जलस्तर में बढ़ाव दर्ज हुआ है। 19वे दिन भी तीन बैराजों से 338163 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ है। गिरजा बैराज से 172973 ,शारदा बैराज से 138707व सरयू बैराज से 26483 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ। कई गांव के संपर्क मार्ग पर पानी चढ़ गया है जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है। ग्रामीण रोज के सामानों को लेने के लिए पानी से होकर आ जा रहे हैं। हाजीपुर से साहडीह,बढनपट्टी,बांका बुलंद जाने वाले मार्ग पर पानी चढ गया है । लोग पानी से होकर गुजरने को मजबूर है।वहीं पर सरजू नदी के तटवर्ती क्षेत्रों उर्दिहा व सहबदिया में धीमी गति से कटान जारी है। लोगों की उपजाऊ जमीनें सरयू नदी की धारा में प्रतिदिन कटकर विलीन हो रही है। बढ़ते जलस्तर से सरजू के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ गई है।ग्रामीण पिछले साल आई बाढ़ के मंजर को याद कर सिहर जा रहे हैं । पिछले साल आई बाढ़ इतनी इतनी ज्यादा थी कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था। यहां तक की सरजू नदी की कटान से लोगों के पक्के मकान भी नदी ने अपनी आगोश में ले लिया था।मुख्य गेज बदरहुआ नाले पर मंगलवार की शाम 4:00 बजे नदी का जलस्तर 70.05 दर्ज किया गया। तो वहीं पर बुधवार 4:00 बजे बदरहुआ नाले पर 71.29 दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में जलस्तर 24 सेंटीमीटर के बढ़ाव पर है। जलस्तर।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment