फ्यूचर ग्रुप ऑफ एजुकेशन मुबारकपुर की छात्राओं ने 12 दिनों में बनाई अनोखी राखी
केंद्र में भारत का नक्शा व दोनों ओर डोरियों में शहीदों की फोटो लगाई, डीएम ने सराहा
आजमगढ़: संस्कार भारती आज़मगढ़ के अध्यक्ष डॉ डी पी तिवारी के नेतृत्व में फ्यूचर ग्रुप ऑफ एजुकेशन मुबारकपुर की छात्राओं द्वारा आज दिनांक 30 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर शिक्षण संस्थान की छात्राओं द्वारा एक विशेष हस्त निर्मित राखी को प्रस्तुत किया गया इसकी मुख्य विशेषता यह थी कि इसकी कुल लंबाई 131 फिट है जो की पूर्ण रूप से पुलवामा हमले में शहीद हुए सिपाहियों की याद में बनाई गई है। राखी के केंद्र में भारत का नक्शा व इसकी दोनों ओर डोरियों में शहीदों की फोटो भी लगाई गई है जिसे बनाने में कुल 12 दिन का समय लगा। छात्राओं द्वारा यह अनोखी राखी जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज भेंट की गई । इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की सराहनीय कार्य होते रहने चाहिए। यह हमारे देश के लिए गौरव की बात है संस्था के डायरेक्टर एस. ए. सिद्दीकी ने कहा कि यह राखी पूरे देश को समर्पित है जो देश के लिए अपना योगदान देता है और जब बात देश की होती है तो अपने कार्य को एक अनोखा रूप देकर हम अपने प्रेम व लगन भावना को प्रदर्शित कर सकते हैं। इस अवसर पर छात्रा अंकिता द्वारा जिलाधिकारी को राखी भी बांधी गई और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक एस ए सिद्दीकी सहित राखी बनाने वाली सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment