पुलिस लाइन के स्टॉक रजिस्टर में सामानों को अंकित न कर लाभ अर्जित करने का मामला
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस लाईन में कतिपय सामानों को उपलब्ध कराने में कोताही बरतने एवं लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से स्टाक रजिस्टर में वापसी सामानों को अंकित न किये जाने पर तत्कालीन प्रतिसार निरीक्षक (आरआई), तत्कालीन स्टोर कीपर, दो कंपनियों मेसर्स मेसर्स गंगा इण्टर प्राइजेज, मेसर्स एडवांस कम्प्यूटर सिस्टम के धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा कोलबाजबहादुर आजमगढ़ के खिलाफ वर्तमान प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) ने बुधवार को नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में शहर कोतवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि तत्कालीन आरआई सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज सिविल लाईन को सौंपी गयी है। विवेचना में जो भी नाम प्रकाश में आयेगा उसका खुलासा किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment