अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर इनरव्हील क्लब ने किया चिकित्सकों को सम्मानित
आजमगढ़: अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर इनरव्हील क्लब आजमगढ़ की प्रेसिडेंट अमितलता सिंह द्वारा कई चिकित्सकों को सम्मानित किया और चिकित्सक की भूमिका पर अपना विचार रखते हुए चिकित्सकों को दूसरा भगवान का दर्जा दिया गया। शनिवार को रैदोपुर स्थित डीएवी इंटर कालेज के सामने स्थित हास्पिटल पर इनरव्हील की टीम पहुंचकर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा राजकुमार सिंह, डा अभिनवा, डॉक्टर अंकित सिंह को पुष्पगुच्छ, पौधा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट अमितलता सिंह ने कहाकि मानव जीवन के प्रथम सांस से लेकर अंतिम सांस तक चिकित्सक का महत्व होता है। जीवन के हर पड़ाव पर एक चिकित्सक सदैव खड़ा मिलता है इसलिए चिकित्सक को श्रृष्टि का दूसरा ईश्वर कहा गया है। उन्होंने आगे कहाकि एक डॉक्टर ही शारीरिक, मानसिक तकलीफ से ग्रसित इंसान के सभी दर्द और रोगों का निवारण करता है। चिकित्सकों के इसी सेवा भाव, जीवन रक्षा के दायित्वों के प्रति इनरव्हील क्लब सदैव आभारी रहेगी। सम्मान से अभिभूत वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा राजकुमार सिंह, डा अभिनवा सिंह ने संयुक्त रूप से इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट अमितलता सिंह का आभार जताते हुए कहाकि इनरव्हील क्लब भी सामाजिक क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है। जिसके लिए चिकित्सक उनके आभारी है। इस मौके पर प्रिया अग्रवाल सचिव, वंदना सिह ट्रेजिडार, गिरजा यादव वाइस प्रेसिडेंट, डॉ अलका सिंह, गीता अग्रवाल पूर्व प्रेसिडेंट, मंजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment