.

.
.

आजमगढ़: मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने आंबेडकर पार्क में उपवास रखा


मणिपुर में हुई अमानवीय घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है 

हिंसा को रोकने के लिये सरकारो ने कोई प्रयास नहीं किया -मनोज कुमार गौतम, प्रदेश सचिव

आजमगढ़ : 22 जुलाई 2023 जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मणिपुर हिंसा से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने एवं हिंसा में मारे गये लोगो के आत्मा की शांति के लिये तथा दो कुकी समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनके साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर उपवास किया। और पूर्वोत्तर राज्य की जातीय हिंसा रोकने की मांग किया। सायंकाल जनपद के विभिन्न स्थानों पर कैंडल मार्च किया जायेगा । मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज कुमार गौतम उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज कुमार गौतम ने कहा 80 दिन से मणिपुर जल रहा है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने सिर्फ संवेदनहीनता का परिचय दिया। मणिपुर की हिंसक घटना को रोकने के लिये सरकारो ने कोई प्रयास नहीं किया। मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा रोकने के एवं वार्ता कर शांति स्थापित करने के लिये तटस्थ प्रशासन आवश्यक है इसलिये मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिये।
जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा मणिपुर में घटित अमानवीय घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने उपवास किया। सायंकाल जनपद के विभिन्न स्थानों पर कैंडल मार्च निकाला जायेगा। कांग्रेस पार्टी मांग करती है मणिपुर में अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वालों को कठोरतम सजा दी जाय जिससे घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मणिपुर में लगभग तीन माह से अधिक समय से हिंसक और अमानवीय घटनायें हो रही हैं लेकिन सरकार पूरी तरह विफल है। सरकार पूरी तरह संवेदनहीन दिख रही है मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर तत्काल मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिये और हिंसा से पीड़ित परिवारों को तत्काल न्याय दिलाना चाहिये।
महासचिव अजीत राय ने कहा मणिपुर को लेकर केंद्र और राज्य सरकार असहाय स्थिति में दिख रही है। केंद्र और राज्य सरकार मणिपुर को लेकर यदि गंभीर होती तो ऐसी वीभत्स घटनायें नहीं होती। मणिपुर की वीभत्स घटना के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।
उपवास कार्यक्रम मे उतर प्रदेश ओबीसी महासचिव रीता मौर्य, मुन्नू यादव, शहर अध्यक्ष नजम शमीम, दिनेश यादव, अजीत राय, शीला भारती, राना खातून, मिर्जा शाने आलम बेग, अंजली पाण्डेय, प्रेमा चौहान, कन्हैया कुमार राव, नदीम खान, शशिकान्त पाण्डेय, बरकतुल्लाह बेग, सुरेन्द्र सिंह, मुन्नू मौर्य, अशोक सिंह, श्याम सिंह, अरविंद जैसवार, अब्दुल हफीज खान, मिर्जा अहमद नामी चिरैयाकोटी, शंभू शास्त्री योगेश भारती, मंसूर आलम, वीरेन्द्र चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment