पटना से दो अन्य साथियों के साथ बाइक से 10 दिनों के टूर पर निकले थे शास्वत
मुबारकपुर क्षेत्र के सठियांव स्थित पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर हुुुई दुर्घटना
आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा स्थित पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित बाइक पलटने से आईटी इंजीनियर 23 वर्षीय शास्वत कुमार निवासी आसिया नगर थाना राजीव नगर, पटना की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। शास्वत पुणे आईटी कंपनी में इंजीनियर थे। सुबह अपने घर से लद्दाख की यात्रा पर साथी शशांक और शुभम के साथ बाइक से 10 दिन के टूर पर निकले थे। दोनों मित्र एक बाइक पर सवार थे, जबकि शास्वत कुमार अकेले हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे थे। दोस्तों की बाइक की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण वह आगे निकल गए। शास्वत भी उनके साथ होने के लिए अपने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। कंधरापुर के सेहदा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचने पर शास्वत की बाइक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। वह बाइक से गिरा और रोड के दूसरे लेन पर चला गया। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। वह दो बहनाें में इकलौता भाई था। सूचना पर स्वजन पटना से चल दिए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment