.

.
.

आजमगढ़: सभासदों को मिले जन प्रतिनिधियों की तरह वेतन,भत्ता व पेंशन



इसके लिए सभी सभासदों को एक मंच पर आ मजबूती से लड़ना होगा - नीरज इंसान ,राष्ट्रीय अध्यक्ष

पुनीत राय चुने गए जिला सभासद एसोसिएशन के अध्यक्ष

आजमगढ़: प्रदेश के लगभग 15 हजार सभासदों को भी अन्य जनप्रतिनिधियों की भॉति पेंशन, वेतन भत्ता सहित सात सूत्री मांगों को संवैधानिक तरीके से लागू करने की सरकार से मांग की जा रही है। इसके लिए सभी सभासदों को एक मंच पर आना होगा और मजबूती से लड़ना होगा। उक्त बातें सभासद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट ने सिधारी स्थित मंगलम मैरेज लॉन में शनिवार को सभासद एसोसिएशन सम्मेलन/सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
उन्होंने कहा कि सभासद जनता के बीच में हर समय बना रहता है, उसके पास किसी तरीके का कोई अधिकार न होने के कारण जनता के बीच में किये वादों को पूरा नहीं कर सकता है। आजादी के बाद से उप्र में कभी भी सभासद के अधिकार की बात किसी भी राजनीतिक पार्टी या किसी राजनीतिक दल द्वारा कभी नहीं किया गया। हमारा संकल्प है कि यदि सरकार हमारी सात सूत्री मांगों को पूरा करती है तो जनता से किये वादे व नगर के विकास कार्य के लिए सभासद अपनी जान लड़ा देंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरशद उल्लाह ने कहा कि सभासदों की आवाज को बुलंद करने व एकजुटता के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। सात सूत्री मांगों के लिए सरकार से मांग की जा रही है, जिस पर विचार कर उसे लागू करवाना हमारा उद्देश्य है। प्रदेश अध्यक्ष ने पुनीत राय सभासद आराजीबाग को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही मनोज गुप्ता को प्रदेश महामंत्री घोषित कर उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। नवागत जिलाध्यक्ष पुनीत राय ने कहाकि हमें राज्य वित्त आयोग में हिस्सेदारी चाहिए। ग्राम प्रधानों की तरह हमें वित्तीय अधिकार चाहिए। सभासदों का भी खाता खोला जाय तथा अपने वार्ड में विकास कराने के लिए विकास निधि दिया जाय, जिससे सभासद खुद विकास कार्य करा सके। जिला योजना समिति के सदस्य व सभासद मो0 अफजल ने कहा कि सभासदों की 20 लाख रुपये की वार्षिक निधि बनायी जाय, 25 हजार मानदेय व यात्रा भत्ता के साथ पांच हजार रुपये पेंशन तथा आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाय। जिलाध्यक्ष पुनीत राय व मो0 अफजल ने सभासद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत किया। सम्मेलन की अध्यक्षता राजेश कुमार व संचालन पूर्व सभासद तारिक फैसल ने किया। कार्यक्रम में 3 नगर पालिका व 13 नगर पंचायतों के सभासदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment