विवाह के छः माह बाद ही टूट गयी थी शादी, परिजनों में कोहराम
आजमगढ़: जिले के लखमापुर गांव निवासी एक महिला का शव गुरुवार दोपहर पोखरी में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पवई थाना क्षेत्र के लखमापुर गांव निवासी गीता (35) पुत्री खजांची सुबह घर से निकली और काफी देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो गांव से कुछ दूरी पर स्थित पोखरी में गीता का शव उतराया मिला। सूचना पर पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोखरी से बाहर निकलवाया। परिजनों के अनुसार गीता मानसिक रूप से बीमार थी। उसका इलाज चल रहा था। गीता का विवाह भी हुआ था लेकिन मानसिक रोग के चलते शादी के छह माह बाद ही वैवाहिक संबंध टूट गया। तब से वह अपने मायके में ही रह रही थी। पुलिस ने पंचनामा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment