.

.
.

आजमगढ़: जी०डी० ग्लोबल स्कूल में स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन


स्कूल प्रबंधन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित एवं संकल्पित किया

आजमगढ़: आज 15 जुलाई दिन शनिवार को करतालपुर स्थित जी०डी० ग्लोबल स्कूल में स्काउट गाइड शिविर का समापन भव्य तरीके से किया गया। समापन शिविर के अवसर पर प्रतिभागी कब, बुलबुल, स्काउट और गाइड के बच्चों ने विभिन्न आकर्षक तरीके से विभिन्न प्रकार के तम्बूओं को बनाकर उसका प्रदर्शन किया। इस शिविर में बच्चों को आपदा के समय राहत कार्यों में योगदान देने की सीख दी गई। प्रतिभागी बच्चों को प्राथिमक चिकित्सा, प्राथमिक उपचार तंबू लगाना, गांठे लगाना आदि कि जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में प्रशिक्षक अवधेश यादव एवं अरूण यादव ने प्रतिभागियों को जीवन व सामान्य दैनिक क्रियाओ संबंधित ज्ञान प्रदान करते हुए स्काउट एंड गाइड नियमों की आवश्यकता आदि के विषय में बताया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने शिविर में प्रतिभाग किए बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित एवं संकल्पित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि हमारा विद्यालय न केवल शिक्षा अपितु शारीरिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रसेवा के लिए भी संकल्पित है। इस हेतु विद्यालय में एन०सी०सी०, स्काउट गाइड का भी प्रशिक्षण किया जाता है। इस तीन दिवसीय शिविर में बच्चों को उनके दैनिक और सामाजिक जीवन के पहलुओं को समझाया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment