सगड़ी के भुवनाखुर्द गांव में धान रोपाई करते समय हुई घटना
दो महिलाओं की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
आजमगढ़: जिले की तहसील सगड़ी के भुवनाखुर्द मेें धान की रोपाई करते समय वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई और एक युवती, महिला सहित छह लोग झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसी दो महिलाओं का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि एक युवती, दो महिला सहित छह लाेगों को स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद डिस्चार्च कर दिया गया। भुवनाखुर्द गांव की रेशमी (45 वर्ष) पत्नी सुरेश, श्यामा (45 वर्ष) पत्नी नकदू, किरन (25 वर्ष) पुत्री जगदू, पुष्पा (40 वर्ष) पत्नी रामेश्वर और रीता (45 वर्ष) पत्नी रामचंद्र, आकाश (25 वर्ष) व गगन (20 वर्ष) पुत्र नकदू शुक्रवार को जगदू के खेत मेें धान की रोपाई कर रहे थे। उसी समय तेज बारिश के बीच गरज के साथ वज्रपात से सभी झुलस गए। अचेतावस्था में स्वजन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर ले गए जहां डाक्टर रेशमी को मृत घोषित कर दिया। जबकि श्यामा व रीता की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। किरन, पुष्पा, आकाश व गगन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पाकर न्यायिक तहसीलदार राजकुमार बैठा गांव में पहुंचे और जानकारी ली। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दैवीय आपदा राहत कोष से जल्द से जल्द अहेतुक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment