.

.
.

आजमगढ़: मेडीक्योर मेडिकल सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन


वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.बी. त्रिपाठी व कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने किया उद्घाटन

आजमगढ़: नगर के सिविल लाइन स्थित दीवानी कचहरी के उत्तरी गेट के सामने, मेडीक्योर मेडिकल सेंटर का उद्घाटन वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.बी. त्रिपाठी व कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने किया। मेडीक्योर मेडिकल सेंटर की प्रमुख चिकित्सक डॉ० अंकिता कश्यप ने एम.बी.बी.एस. और एम.डी. (मेडिसिन) मध्य प्रदेश, तथा एम.सी.टी.ए.ए, यू.के. से किया है।
डॉ० कश्यप ने हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़, वाराणसी, तथा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल, शिवपुरी, एमपी में बतौर सीनियर रेजिडेंट काम किया है। इसके अतिरिक्त डॉ. कश्यप अफ्रीका की सेंट लुईस यूनिवर्सिटी (कैमरुन) तथा विक्टोरिया यूनिवर्सिटी (युगांडा) में बतौर फैकल्टी भी कार्यरत रही हैं। टेड-एक्स जैसे प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म पर स्पीकर होने के अलावा डॉ. कश्यप एक बेस्टसेलिंग लेखिका भी हैं जिन्होंने लेखन में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। डॉ. कश्यप वर्तमान में महामृत्युंजय अस्पताल, चँडेश्वर में बतौर विभागाध्यक्षा कार्यरत हैं।
मेडीक्योर मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर संजय त्रिपाठी ने बताया कि सेंटर का उद्देश्य, मरीजों को कम मूल्य में अच्छा इलाज प्रदान करना है। सेंटर के मैनेजर शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सेंटर में पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउन्ड, ई.सी.जी, ऑक्सीजन, तथा नेबुलाईज़ेशन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
उद्घाटन में डॉ. ऊधम सिंह यादव, डॉ. एल.डी. यादव, तथा प्रो. कृष्ण एन. शर्मा डा केएन त्रिपाठी सहित अन्य लोगउपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment