पुलिस विवेचना में मिले साक्ष्य व पुख्ता सबूत, आरोपित गिरफ्तार
आजमगढ़: महराजगंज पुलिस ने मंगलवार को परिवार रजिस्टर की फर्जी नकल बनवाकर लाभ लेने के प्रयास के आरोपित को नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम निवासी बुझारत यादव को घर गिरफ्तार किया है।आरोपित ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति के परिवार रजिस्टर का फर्जी नकल बनवा लिया था। नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के दीपक यादव को तहसील से जानकारी हुई कि उसके नाम से गांव के ही बुझारत ने परिवार रजिस्टर का फर्जी नकल बनवा लिया है। उससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास कर रहा है।दीपक कुमार ने पांच अप्रैल को साक्ष्य के साथ तहरीर दी।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।पुलिस की विवेचना व साक्ष्य संकलन के बाद मामला में बुझारत दोषी पाए गए। एसआइ राजेंद्र कुमार ने आरोपित बुझारत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment