जिले में मंगलवार को कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी
आजमगढ़: जिले में मंगलवार को कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। आजमगढ़ के मेहनगर में बरवां सागर गांव के पास खेत में मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बिजली गिरने से शशिकला (42) पत्नी झगड़ू यादव, अमन यादव (13) पुत्र राजमन यादव, अनुराग यादव (14) पुत्र पप्पू यादव, शैलेश (14) पुत्र शिववचन यादव की मौत हो गई, जबकि अमित यादव (14) पुत्र राजू यादव झुलस गया। वहीं वज्रपात की चपेट में आने से देवगांव के कोटा खुर्द गांव में सुनील कुमार (50) और रौनापार क्षेत्र के हैदराबाद गांव में सूर्यनाथ यादव (60) की मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment