झारखंड में काला हीरा अखिल भारतीय नाटक एवं लोक नृत्य समारोह में दी प्रस्तुति
"मेरे राम जी आए " रामलीला की मनमोहक प्रस्तुति ने धनबाद के दर्शको को भाव विभोर कर दिया
आजमगढ़: भारत कोकिंग कोल इंडिया नाट्य संघ, धनबाद - झारखंड द्वारा आयोजित काला हीरा अखिल भारतीय नाटक एवं लोक नृत्य समारोह मे हुनर संस्थान, आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा "हम कथा सुनाते रामशकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की" मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के जीवन दर्शन पर आधारित नृत्य नाटिका " मेरे राम जी आए " रामलीला की सधी मनमोहक प्रस्तुति ने काला हीरा धनबाद के दर्शको को भाव विभोर कर दिया और इस प्रस्तुति को सर्वश्रेष्ठ नृत्य नाटिका के पुरस्कार से भारत कोकिंग कोल इंडिया के डायरेक्टर पर्सनल एम.के. रमैया ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस नृत्य नाटिका की प्रस्तुति परिकल्पना व निर्देशन- सुनील दत्त विश्वकर्मा,नृत्य संयोजन- कमलेश सोनकर ने किया। वही कलाकारों मे करण सोनकर, रिमझिम प्रजापति, काजल प्रजापति, कामिनी प्रजापति, आस्था दुबे, हर्षिता बरनवाल, प्रिंसी प्रजापति, श्रेया भारती,प्रवेश सरोज, राज पाशवान थे। इस प्रतियोगिता के ग्रुप फोक डांस में संस्थान के कलाकारों को द्वितीय पुरस्कार वही व्यक्तिगत स्पर्धा श्रेणी में मॉडर्न डांस में करण सोनकर ने प्रथम, रिमझिम प्रजापति ने फोक डांस में प्रथम, काजल व कामिनी युगल लोक नृत्य में प्रथम, राज व प्रवेश ने मॉडर्न युगल ने प्रथम तथा हर्षिता बरनवाल ने सेमीक्लासिकल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान के सचिव रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा को रंगमंच की सतत सेवा के लिए काला हीरा राष्ट्रीय नाट्य श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह प्रतियोगिता 19 से 24 जुलाई तक धनबाद झारखंड के भारत कोकिंग कोल इंडिया लिमिटेड के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात दल के वापस आने पर डॉ पीयूष सिंह यादव,रमाकांत वर्मा अजेंद्र राय, राजेंद्र प्रसाद यादव, सुनील अग्रवाल,अभिषेक जयसवाल दीनू,आरबी शुक्ला, संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव,हेमंत श्रीवास्तव,गौरव मौर्य ने सभी कलाकारों को निरंतर प्रगति के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
Blogger Comment
Facebook Comment